Recent Posts

पत्र-लेखन - 9 वीं कक्षा की तीसरी भाषा हिंदी पाठ्यपुस्तक प्रश्नावली

 पत्र-लेखन

1. पिता के नाम पत्रः

स्थान : बेंगलूरु
दिनांकः 17-1-2019

सेवा में,
श्री महेश
विद्यानगर
बेलगावी – 3

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा है कि आप भी सकुशल होंगे। मेरी पढ़ाई अच्छी तरह चल रही है। इस साल हमारे विद्यालय में शैक्षणिक पर्यटन का आयोजन किया गया है। उसमें मैं भी भाग लेना चाहता हूँ। इसलिए आप मुझे इसकी अनुमति देते हुए रु. 1000 भेजने की कृपा करें।

आपका प्रिय पुत्र
बसवराज

प्रेषक,
श्री बसवराज
नौवीं कक्षा
सरकारी हाईस्कूल
बेंगलूर – 5.

 

2. छुट्टी के लिए आवेदन पत्रः

स्थान : धारवाड
दिनांक : 8-1-2019

प्रेषक,
राजेंद्र कुमार
नौवीं कक्षा
स्वामी विवेकानंद विद्यालय
धारवाड

सेवा में,
प्रधानाध्यापक
स्वामी विवेकानंद विद्यालय
धारवाड

महोदय,

विषयः छुट्टी के लिए पत्र

उपर्युक्त विषयानुसार आपसे सविनय निवेदन है कि मैं अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलूरु जा रहा हूँ। इसलिए मैं तीन दिन तक स्कूल में उपस्थित रह नहीं पाऊँगा। मुझे 9-1-2019 से 13-1-2019 तक पाँच दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीय
xxxxx
(
राजेन्द्र कुमार)

xxxxx
अभिभावक के हस्ताक्षर

 

You Might Like

Post a Comment

0 Comments